Home महाराष्ट्र एक्शन माेड में एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर शुरू किया कामकाज

एक्शन माेड में एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर शुरू किया कामकाज

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने फुल एक्शन में आ गए हैं। गुरुवार की सुबह वे मंत्रालय पहुंचे और छठी मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में दाखिल हुए। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यालय से कामकाज की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय पहुंचने पर छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमाओं का अभिवादन किया। इस अवसर पर शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर व अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिंदे आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना की अपैक्स अथॉरिटी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया को पहुंचा रहा नुकसान,…

शाम साढ़े चार बजे से कृषि स्मार्ट परियोजना की समीक्षा करेंगे। पर्यावरण संरक्षण और बाढ़ नियंत्रण परियोजना (सीएसआरएम) को लेकर विश्व बैंक के साथ बैठक करने के बाद वे सहयाद्री गेस्ट हाउस के समिति कक्ष में वैनगंगा नलगंगा नदी कनेक्शन परियोजना पर बैठक करेंगे। साथ ही गोदावरी घाटी से समुद्र की ओर बहकर जानेवाले पानी के बारे में संबंधों के साथ बैठक करके उचित निर्णय लेंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बैठक शुरू –

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के शीर्ष प्राधिकरण की पहली बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय से इस बैठक में भाग ले रहे हैं। मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव बलदेव सिंह, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनबलगन, अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे बैठक में शामिल है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version