Home बिहार पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर सीएम नीतीश ने भी जतायी चिंता

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर सीएम नीतीश ने भी जतायी चिंता

पटनाः तेल और तेल की धार से अब आम लोग हलकान होने लगे हैं। बिहार में भी पेट्रोल-डीजल के दाम से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाते हैं तो सबको अच्छा लगेगा, लेकिन अभी तो यह बढ़ा हुआ है।

सीएम नीतीश ने कहा कि आज का दिन ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है। सीएम ने इस मौके पर बिहार के लोगों को शुभकामनाएं भी दीं। डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि दाम तो बढ़ रहे हैं और बढ़े हुए दाम नियंत्रित हो जाए यहीं सबकी इच्छा है। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने लगातार आठवें दिन भी तेल के दाम में बढ़ोतरी की है। बिहार की राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है।

यह भी पढ़ें-  वैभव संग विवाह के बाद दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में…

इंडियन ऑयल की एसएमएस सर्विस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पटना में एक लीटर पेट्रोल 91.67 रुपये और डीजल 84.92 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। पूर्णिया में आज पेट्रोल के दाम 92.83 रुपये और डीजल के दाम 86.00 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 92.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 85.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गया में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 85.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल 92.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है। वहीं तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक’ द्वारा आपूर्ति घटाने और वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 63.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। कमोडिटीज एंड रिसर्च विभाग के जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल के भाव में एक जनवरी से अब तक करीब 20 प्रतिशत तक उछाल आ चुका है।

Exit mobile version