चंडीगढ़ः हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज पिछले पांच दिनों से सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं। मंगलवार को CM Nayab Saini ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके और विज के बीच कोई नाराजगी नहीं है।
विज के साथ नहीं कोई मतभेद : CM Nayab Saini
कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जब नायब सैनी से विज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनसे कोई नाराजगी नहीं है। हम कैबिनेट बैठक में साथ थे। हमने विभागों की बैठक भी की है। सीएम को लेकर अनिल विज के ट्वीट पर नायब सैनी ने कहा कि यह विज का अधिकार है। वह हमें चेतावनी दे सकते हैं।
अधिकारियों द्वारा मंत्रियों की बात न सुनने की बात से इनकार करते हुए सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है। सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी बात सुनते हैं, विधायकों की भी सुनते हैं। कैबिनेट बैठक के बाद भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया भी चंडीगढ़ सचिवालय पहुंचे और परिवहन मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। पूनिया ने विज से मौजूदा हालातों पर भी बात की। हालांकि इस बैठक के बाद पूनिया और विज ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन माना जा रहा है कि प्रभारी इस बारे में हाईकमान से बात करेंगे, तब तक विज कोई बयान नहीं देंगे।
यह भी पढ़ेंः-Deputy CM ने कहा- घोषणा पत्र के जरिए लोगों की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस
क्या है मामला
उल्लेखनीय कि राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार (3 फरवरी) को कुछ तस्वीरें शेयर कर दावा किया कि उन्हें हराने के लिए अंदरूनी साजिश रची गई है। मंगलवार (4 फरवरी) को मंत्री अनिल विज ने हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया के साथ बैठक की थी। इसके बाद अनिल विज ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन मैं कुछ नहीं कहूंगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)