Home फीचर्ड CM Manohar lal ने कहा- अगले चुनावों में भी हैट्रिक लगाएगी बीजेपी

CM Manohar lal ने कहा- अगले चुनावों में भी हैट्रिक लगाएगी बीजेपी

Manohar lal

 

CM Manohar lal, सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाकर जो प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल मई में होने वाले संसदीय चुनाव में दोहराएंगे। चार महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही हैट्रिक बनेगी। वह सोमवार को सोनीपत में विकास भारत संकल्प एवं जन संवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सुनहरे भविष्य की गारंटी हैं मोदी

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चल रही विकास भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की जनता के सुनहरे भविष्य की गारंटी है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापित आंकड़ों के आधार पर सोनीपत जिले के 3000 पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन के वितरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को गरीबी से ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश में नागरिकों के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Weather: हिमाचल में बारिश का दौर जारी, शिमला में 12 डिग्री पर पहुंचा तापमान

कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक के साथ विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, जिला परिषद चेयरमैन मोनिका दहिया, पूर्व मंत्री कविता जैन, जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, डॉ. रामकिशन सरोहा, जसबीर दोदवा, योगेशपाल अरोड़ा, नीरज आत्रेय, सुनीता लोहचब, किरणबाला, उमेश शर्मा, पुलिस आयुक्त बी।सतीश बालन, उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त विश्राम मीना, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, जिला परिषद सीईओ डॉ. सुशील मलिक, एसडीएम अमित कुमार, डीएसडब्ल्यूओ रवींद्र हुडा आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version