चंडीगढ़: पंजाब के CM Mann ने अमेरिका से भारतीयों को लेकर आने वाली दूसरी फ्लाइट से पहले केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भगवंत मान ने मांग की है कि अमेरिका से आने वाली फ्लाइट को अमृतसर की बजाय दिल्ली या हिंडन में उतारा जाए। अमेरिका से आने वाली दूसरी फ्लाइट शनिवार को भारत पहुंच रही है।
विदेश नीति पर उठाए सवाल
इससे पहले भगवंत मान शुक्रवार को अपने मंत्रियों के साथ अमृतसर पहुंचे थे। उन्होंने अमेरिका से आने वाली फ्लाइट के रूट में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि पहली फ्लाइट 5 फरवरी को अमृतसर में उतारी गई थी। अब साजिश के तहत दूसरी फ्लाइट भी अमृतसर भेजी जा रही है। केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि अमेरिका से आने वाली फ्लाइट के लिए अमृतसर को किस आधार पर चुना गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस समय प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक चल रही थी, उस समय अमेरिकी सेना भारतीयों को अमानवीय यातनाएं देकर विमान में चढ़ा रही थी। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने ट्रंप के सामने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अगर कोलंबिया ने अमेरिका में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए अपना विमान भेजा है तो भारत सरकार अपना विमान क्यों नहीं भेज रही है।
केंद्र सरकार से पूछे सवाल
भगवंत मान ने कहा कि अमेरिकी सैनिक को अमृतसर में उतारा जा रहा है, जहां से पाकिस्तान 40 किलोमीटर दूर है। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। मान ने कहा कि अगर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हिंडन में उतारा जा सकता है तो भारतीय नागरिकों को हिंडन या दिल्ली में क्यों नहीं उतारा जा सकता। भगवंत मान ने कहा कि वह खुद शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Manipur: राष्ट्रपति शासन पर वाम दलों हमलावर, बीजेपी को बताया फेल
मान ने कहा कि वह कई बार केंद्र सरकार के माध्यम से अमृतसर से अमेरिका के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग कर चुके हैं लेकिन हर बार इसे खारिज कर दिया जाता है। अब अवैध भारतीयों को उतारने के लिए अमेरिकी सरकार का विमान अमृतसर में उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरा विमान आने से पहले केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अमृतसर को किस आधार पर चुना गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)