Home देश Jharkhand: ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, भिजवाया पत्र

Jharkhand: ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, भिजवाया पत्र

CM-hemant-soren

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चौथे समन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ईडी क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे। भूमि घोटाला मामले में ईडी ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री को समन भेजकर शनिवार को कार्यालय बुलाया था, लेकिन उनकी जगह सीएम सचिवालय का कर्मचारी सूरज कुमार एक पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा। ईडी को दिए पत्र में हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने हाईकोर्ट में सुनवाई होने तक कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है।

इस दौरान पत्रकारों ने सीएम सचिवालय से आये सूरज कुमार से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह सीएमओ से आये हैं और केवल पत्र देने आये थे। इसके बाद उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। बताया गया है कि सीएम की ओर से ईडी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है और यह याचिका फिलहाल कोर्ट में लंबित है, इसलिए ईडी से अनुरोध है कि जब तक हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई न हो जाए और फैसला न आ जाए, तब तक कोई कार्रवाई न की जाए।

ये भी पढ़ें..खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, NIA ने चंडीगढ़ और अमृतसर में जब्त…

चार बार समन भेज चुकी है ईडी

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक चार समन भेज चुकी है। मुख्यमंत्री को पहला समन आठ अगस्त को भेजकर 14 अगस्त को बुलाया गया था। दूसरा समन 19 अगस्त को भेजकर 24 को, तीसरा समन एक सितम्बर को भेजकर 9 को और चौथा समन 17 को भेजकर आज बुलाया था। इससे पहले मामले को लेकर हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा था कि हम इस मामले पर विचार नहीं करेंगे। मुकदमे की सुनवाई हाई कोर्ट से शुरू होनी चाहिए। लिहाजा आप झारखंड हाई कोर्ट जाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version