प्रदेश Featured राजस्थान राजनीति

सीएम गहलोत ने चेताया-कोरोना संक्रमण कम हुआ, लेकिन खतरा अभी टला नहीं

ashok-gehlot

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि कोरोना कम हुआ है लेकिन अभी गया नहीं है इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें। मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को ट्विट करते हुए कहा कि पिछले दिनों में कोविड के मामले लगातार कम हुए हैं जिसके कारण कई रियायतें दी गई हैं। लेकिन याद रखें, कोरोना कम हुआ है लेकिन अभी गया नहीं है इसलिए लापरवाही बिल्कुल न करें।

उन्होंने सलाह दी कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें। उन्होंने चेताया कि यदि हमने लापरवाही की तो यहां भी दूसरे मुल्कों की तरह तीसरी लहर आ सकती है। पुनः लॉकडाउन इत्यादि कड़े कदम उठाने की नौबत ना आए यह आप सभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर निरंतर कम होने के दृष्टिगत त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 4.0 के तहत रविवार को ही वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करते हुए विभिन्न गतिविधियों में अतिरिक्त छूट दी है।

यह भी पढ़ेंःबिहार में सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

संपूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहने की घोषणा के साथ सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रातः 9 बजे से सायं 8 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है, जिन्होंने वैक्सीन की कम-से-कम पहली डोज लगवा ली हो। हालांकि किसी भी सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों का आयोजन, मेलों, हाट बाजार की अनुमति नहीं होगी। कोचिंग संस्थाएं, लाइब्रेरीज आदि भी बंद रहेंगी।