Uncategorized

सीएम एकनाथ शिंदे ने आरे मेट्रो कार शेड पर लगी रोक हटाई, उद्धव सरकार ने रोका था काम

uddhav-eknath-min

मुंबई : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और झटका दिया है। उन्होंने आरे में मेट्रो कार शेड (car shed) पर लगी रोक को हटाने निर्णय लिया है। इससे अब आरे में मेट्रो कार शेड (car shed) का रास्ता साफ हो गया है। शिंदे (Eknath Shinde) ने मेट्रो कार शेड परियोजना का काम देख रहीं अधिकारी अश्विनी भिड़े को वापस काम सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का भी आदेश भी दिया है।

ये भी पढ़ें..बच्चों ने खोली शिक्षा विभाग की पोल, क्लास रूम में ताला...

जानकारी के अनुसार तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोरेगांव स्थित आरे कालोनी में मेट्रो-3 के लिए कार शेड (car shed) बनाए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे ने आरे में मेट्रो कारशेड परियोजना का काम पर्यावरण का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया था। इसके बाद राज्य में फिर एक बार सत्ता परिवर्तन हुआ और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने आरे में ही मेट्रो कार शेड परियोजना फिर से शुरू किए जाने की घोषणा की थी। अब गुरुवार को मुख्यमंत्री ने आरे में मेट्रो कारशेड परियोजना पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कार शेड (car shed) के संबंध में मुंबईवासियों की दिलचस्पी यह है कि जहां कार शेड (car shed) 25 प्रतिशत पूरा हो गया है, उसे 100 प्रतिशत पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो थ्री के लिए काफी काम किया गया है लेकिन यह मेट्रो तब तक शुरू नहीं हो सकती, जब तक कारशेड का काम नहीं हो जाता। पिछली सरकार ने कारशेड के लिए चुनी साइट विवादों से घिरी थी, जिससे साईट मिलने के बाद भी वहां चार साल तक कार शेड (car shed) का काम शुरू नहीं हो सका था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज से ठीक एक माह पहले शिवसेना में बगावत कर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को पहला झटका दिया था। इसके बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया। दो दिन पहले ही शिंदे से शिवसेना के 12 सांसदों का अलग गुट बना लिया है और आज उद्धव ठाकरे के कार शेड (car shed) के निर्णय को रद्द कर दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…