देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश हित में है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि न घबराने की जरूरत है और न ही अफवाह फैलाने की। सरकार ने पर्याप्त समय दिया है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का आरबीआई का फैसला देशहित में है। पूर्व की नोटबंदी के बाद से काले धन और तस्करी पर अंकुश लगाने के अच्छे परिणाम दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में समय-समय पर ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जहां हम वहले 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था हुआ करते थे और आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कठिन समय में भी भारत की अर्थव्यवस्था नहीं रुकी। पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल देखिए, बेरोजगारी और भुखमरी कैसे बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें.Weather update: अभी और बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने कहा- इस…
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने काले धन के कारोबार को जड़ से खत्म करने की बात कही थी, उनका यह बयान सच हो रहा है। आरबीआई का यह फैसला प्रधानमंत्री के काले धन को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ने वाला है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे फैसले देशहित में हैं और सभी को इनका स्वागत करना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)