प्रदेश उत्तराखंड Featured

Uttarakhand: CM धामी ने किया ‘एक साल नई मिसाल’ पुस्तिका का विमोचन, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

cm-pushkar-singh-dhami
cm-pushkar-singh-dhami देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को रेंजर ग्राउंड में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से ‘एक साल नई मिसाल’ के नाम से प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में सरकार के एक साल की उपलब्धियों को रखा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल एक साल का गुरुवार (23 मार्च) को पूरा हुआ है। इस अवसर पर धामी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर राज्य स्तर का कार्यक्रम देहरादून के अलावा जनपद मुख्यालयों पर आयोजित किये गये हैं। जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में बहुउद्देश्यीय और चिकित्सा शिविर भी लगाए हैं। जिससे अधिक से अधिक लोग सरकार की ओर से संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। पुस्तक विमोचन से पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। ये भी पढ़ें..CM योगी ने 496 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले-6 साल... इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिटी पार्क का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, धर्मपुर विधायक बिनोद चमोली, विधायक सहदेव पुंडीर, राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, विधायक बृज भूषण गैरोला, मेयर सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मुख्य सचिव एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सूचना सचिव शैलेष बगोली, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)