प्रदेश उत्तराखंड Featured

आपदा पीड़ितों से मिले सीएम धामी, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

cm 21_857

उत्तरकाशीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को यहां बादल फटने से हुई प्राकृतिक आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। मांडो गांव में आपदा में परिजन खो चुके परिवार के सदस्यों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही गांव का भू-वैज्ञानिक से सर्वे कराकर विस्थापन पर भी जल्द निर्णय लेने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि माण्डों गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम को निर्देश दिए हैं। जल्द भू वैज्ञानिक सर्वे कराने के बाद विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कंकराड़ी गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। सबसे ज्यादा नुकसान मांडो गांव में हुआ है। यहां 15-20 घरों में मलबा घुस गया था।

यह भी पढ़ेंःभारतीय टीम ने श्रीलंका पर मिली जीत का कुछ इस तरह से लंदन में मनाया जश्न, वीडियो में देखिए

करीब पांच मकान जमींदोज हो गए हैं। मांडो गांव में मकान जमींदोज होने से दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो चुकी है। उनके साथ उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री दिवंगत भाजपा विधायक गोपाल रावत के परिवार के सदस्यों से भी मिले।