Home छत्तीसगढ़ Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश ने की कई बड़ी...

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं

raipur-independence-day-2023-cm-awarded-to-three-gothans

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेप के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं देने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान की भी घोषणा की गई. मार्च पास्ट में सभी प्लाटून कमांडरों के नेतृत्व में सेना के जवानों ने उत्कृष्ट समन्वय के साथ परेड में भाग लिया।

इस अवसर पर CM Bhupesh Baghel ने जनता के नाम अपने स्वतंत्रता दिवस संदेश में कहा कि न्याय और लोकतंत्र का अमृत भारत के स्वतंत्रता संग्राम से निकला। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नई यात्रा शुरू हुई है, जिसमें हमने नवा छत्तीसगढ़ बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने के लिए हम जी-जान से जुटे हैं। यही कारण है कि प्रदेश के वन क्षेत्रों से लेकर कस्बों, गांवों और शहरों तक हर जगह खुशहाली आई है। विकास का हमारा ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ प्रदेशवासियों के लिए आशा की नई किरणें लेकर आया है और देश को नई दिशा देने में भी सफल हुआ है। हम सब मिलकर ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के लक्ष्य को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किये। इसमें छत्तीसगढ़ का नाम अग्रिम पंक्ति में दर्ज कराने वाले अमर शहीद गैंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महान सपूतों को याद करते हुए सभी अमर शहीदों को नमन करता हूं।

यह भी पढ़ेंः-स्वतंत्रता दिवस पर सरकार का बड़ा ऐलान, 9 लाख से अधिक किसानों का कर्च…

तीन गौठानों को मिला पुरस्कार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश में सुराजी गांव योजना के तहत संचालित तीन गौठानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत गौठान प्रबंधन समितियों में राजनांदगांव जिले के ग्राम अमलीडीह, दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम हिर्री गौठान प्रबंधन समितियां शामिल हैं। गौरतलब है कि सुराजी गांव योजना के तहत स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, मछलीपालन, मुर्गीपालन, सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, साथ ही निर्मित गौठानों में बच्चों की देखभाल भी की जा रही है। गांव में। इन गौठानों का संचालन गौठान समिति एवं ग्राम पंचायत प्रबंधन के माध्यम से किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version