Home उत्तर प्रदेश अमौसी एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों के रोकने पर धरने पर बैठे सीएम भूपेश...

अमौसी एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों के रोकने पर धरने पर बैठे सीएम भूपेश बघेल

लखनऊः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचने से पहले ही अमौसी एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा रोक लिया गया। इसके बाद भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। यह संभवतः पहला मौका है, जब किसी मुख्यमंत्री को हवाईअड्डे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया, जो उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर गए थे, उनको प्रवेश से वंचित कर दिया गया था।

अमौसी एयरपोर्ट पर रोके जाने पर जमीन पर बैठकर धरना शुरू करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना संदेश जारी किया और उसमें कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने तानाशाही रवैया अपना लिया है। सरकार किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल है। वहीं, कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रकार वार्ता रखी गयी है, इसमें उन्हें आना था। उन्हें एयरपोर्ट पर ही लखनऊ पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा के अधिकारी ने शहर में निकलने पर रोक लगायी है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेश धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को उनके द्वारा फोन से संबोधन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-सतरंगी ऑउटफिट में बेहद क्यूट अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस जान्हवी…

वहीं मौजूदा हालात में सीतापुर के पीएससी गेस्ट हाउस में रखी गई है कांग्रेस महासचिव प्रियंका के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। जो सरासर अनुचित कार्यवाही है। भूपेष बघेल जो उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक भी हैं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के लिए सीतापुर जाने वाले थे, जो सोमवार से नजरबंद हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने नेता से मिलने आया हूं, लेकिन ये लोग मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दे रहे हैं। मैं यहां बैठा हूं और अपने नेता से मिले बिना वापस नहीं जाऊंगा। मैं लखीमपुर नहीं बल्कि सीतापुर जा रहा हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version