Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: राजापुर की बदलेगी तस्वीर, मैनपाट में बनेगा स्टेडियम

छत्तीसगढ़: राजापुर की बदलेगी तस्वीर, मैनपाट में बनेगा स्टेडियम

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) राजापुर में कटहल, पीपल और काजू पेड़ों की छांव में साल और पलाश के पत्तों से बने पंडाल में आमजनों से रूबरू हुए। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें गौ माता की खूब सेवा करनी है। गाय बहुत उपयोगी है, वह दूध भी देती है और गोबर भी। स्वयं  सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है। गोबर से बिजली उत्पादन का कार्य भी किया जा रहा है। गोबर से पेंट भी बनाया जाएगा। अब गौमूत्र खरीदने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: सीतापुरा रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) आमजनों से भेंट-मुलाकात करने गुरुवार को सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा के ग्राम राजापुर पहुंचे। उन्होंने यहां राजापुर को उप तहसील बनाने, राजापुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मांड नदी पर हर्रापार में पुल, शुद्ध पेयजल के लिए नल जल योजना, राजापुर में ग्रामीण सहकारी बैंक, राजापुर हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण, समनिया से सिकनिया तक तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सड़क निर्माण और मैनपाट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने राजापुर में 75 लाख रुपये की लागत से बने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी किया। जिसका निर्माण छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा है।

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) से स्कूली छात्रा ने कहा कि हमें आपके गांव जाना है और वह स्कूल देखना है, जहां आपने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई पूरी की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मेरे व्यक्तिगत मेहमान हैं आपका स्वागत है। मैं वहां आपको अपना स्कूल, अपने खेत और बाड़ी भी दिखाऊंगा। आप सभी वहां भोजन भी करना और विश्राम भी। मुख्यमंत्री ने तत्काल बच्ची की इच्छा पूरी करते हुए कलेक्टर को उन्हें अपने गांव लाने के लिए निर्देशित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

 

Exit mobile version