सीएम शर्मा, ओम बिरला व केंद्रीय मंत्री ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

18
cm-bhajanlal-sharma-visiti-balaji

Dausa : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे। तीनों नेता हेलीकॉप्टर से सात पीपली स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहां सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम समेत तीनों नेताओं ने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की।

विश्व की खुशहाली के लिए प्रार्थना

मुख्यमंत्री (cm bhajan lal sharma) ने घी का दीपक जलाकर बालाजी की पूजा-अर्चना की, वहीं महंत ने सोने का चोला का तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शांति और खुशहाली बनी रहे। सभी को विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही है। आने वाले समय में अच्छी बारिश हो और किसानों को फसल की पैदावार मिले। इसके लिए उन्होंने हनुमान जी महाराज से देश और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ेंः-इस बार लखनऊ वाया दिल्ली जाने वालों के लिए सीएम योगी ने जमकर बहाया पसीना

कई नेता रहे मौजूद

मंदिर के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने बताया कि बालाजी महाराज के दर्शन मुख्यमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री कर चुके हैं। क्षेत्र के विकास को लेकर अनौपचारिक चर्चा भी हुई है, लेकिन यह किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरी जनता का मुद्दा है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना समेत कई नेता मौजूद रहे। सीएम और भाजपा नेताओं ने मंदिर के महंत आवास पर महंत डॉ. नरेशपुरी से चर्चा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)