चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नि:शुल्क किये जा रहे महंगे इलाजः मुख्यमंत्री

Ashok


जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने वाला राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के एक करोड़ 34 लाख परिवार जुड़ चुके हैं तथा किडनी, हार्ट, लिवर, बोनमेरो ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज भी इस योजना में नि:शुल्क किये जा रहे हैं। सभी अस्पतालों में आईपीडी एवं ओपीडी मरीजों के लिए नि:शुल्क उपचार व नि:शुल्क एमआरआई, एक्स-रे तथा सीटी स्केन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। प्रदेशवासियों को इलाज के खर्च से चिंतामुक्त करने एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) रविवार को जयपुर में श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल, राजकोट एवं अहमदाबाद द्वारा आयोजित मेगा फ्री हार्ट कैम्प का उद्घाटन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..मिशन गुजरात को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक, केजरीवाल ने कसा…

उन्होंने कहा कि सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के साथ किए गए एमओयू के तहत 314 हृदय रोग से पीड़ित बच्चों और अन्य लोगों की नि:शुल्क सर्जरी की गई है। सरकार द्वारा बच्चों को गुजरात आने एवं जाने के लिए 5 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। हार्ट ऑपरेशन पर प्राइवेट अस्पताल में लाखों रुपये खर्च होते हैं। यह अस्पताल ऐसे महंगे ऑपरेशन नि:शुल्क कर रहा है, यह बड़ी मानव सेवा है। इस दौरान वे अस्पताल से ठीक होकर आए बच्चों से मिले तथा बीमार बच्चों से मिलकर उन्हें नि:शुल्क हार्ट सर्जरी का टोकन दिया। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना में 5 हजार से अधिक दवाइयां, सर्जिकलस एवं सूचर्स सूचीबद्ध करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही सभी अस्पतालों में बिना किसी खर्च के पूरा इलाज कैशलेस करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों एवं जांचों की अतिरिक्त सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक कैंसर के 72 हजार और हृदय रोग के 35 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है तथा मई 2021 से अब तक 11 लाख से अधिक मरीजों को 1400 करोड़ रुपये का निशुल्क दिया गया है। योजना के अंतर्गत सालाना बीमा कवर राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया है।

सामाजिक सुरक्षा सभी का अधिकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति का अधिकार है। राज्य सरकार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अस्पतालों में नि:शुल्क दवा व उपचार भी इसका हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अब सभी राज्यों में इसे लागू करने का समय आ गया है तथा केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर पूरे देश में सामाजिक सुरक्षा लागू करने का आग्रह किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिये राजस्थान मॉडल की देश व दुनिया में सराहना हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश रिसर्च के अनुसार जो बीमारियां पहले 75 साल की आयु में होती थी, वह अब 50 साल की आयु में हो रही है। जिसके लिए मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन व खान-पान की बदलती आदतें जिम्मेदार हैं। देश में भी इस प्रकार की रिसर्च होनी चाहिए तथा जलवायु परिवर्तन व खान-पान की बदलती आदतों से हो रही बीमारियों की रोकथाम का उपाय ढूंढना चाहिए।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुजरात अर्जुन मोड़वाड़िया, गुजरात विधानसभा सदस्य हिम्मत पटेल व सत्य साईं सेवा संस्थान के सुधीर गुप्ता, मनोज भिमानी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)