Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसीएम अशोक गहलोत बोले-वैक्सीन की व्यवस्था न हुई तो तीसरी लहर में...

सीएम अशोक गहलोत बोले-वैक्सीन की व्यवस्था न हुई तो तीसरी लहर में बदतर होंगे हालात

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एक सौ तीस करोड़ आबादी वाले देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से आग्रह किया कि वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए एवं इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति एवं प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है।

यह भी पढ़ेंःसबसे युवा उद्यमी, आज हैं करोड़ों के लिए प्रेरणास्रोत, ऐसे बनाई…

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सलाह देते हुए कहा कि मंत्रालय को आंकडेबाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए। यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें