Home टॉप न्यूज़ सरकार बड़ा ऐलान, प्रदेश में अब 100 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त, 200...

सरकार बड़ा ऐलान, प्रदेश में अब 100 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त, 200 यूनिट तक नहीं लगेगा कोई चार्ज !

100-unit-free-electricity-in-rajasthan

जयपुरः राजस्थान में होने वाले चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने मतदाताओं को रिझाने के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रयोग किया है। सीएम गहलोत ने बुधवार देर राजस्थान की जनता को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त बिजली देने का बड़ा ऐलान किया है। राज्य में अब सभी तरह के बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली फ्री (100 unit free electricity) मिलेगी। यानी 100 यूनिट तक बिजली बिल शून्य होगा। किसी भी उपभोक्ता को पहली 100 यूनिट बिजली की खपत पर कोई बिल नहीं देना होगा। इसके अलावा 200 यूनिट तक के बिजली बिल पर कोई सरचार्ज, बिजली चार्ज, परमानेंट चार्ज नहीं देना होगा।

दरअसल किसी भी राज्य में बिजली बिल को चुनाव जीतने के एक बड़े हथियार माना जाता है। मुफ्त बिजली और फिक्स चार्ज माफ जैसे वादे मतदाताओं का आकर्षित करते हैं। वहीं चुनाव से पहले सीएम गहलोत का ये बड़ा फैसला कितना कारगर सिद्ध होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता 100 यूनिट बिजली फ्री देकर बड़ी राहत दी है।

ये भी पढ़ें..Gas Cylinder Price: LPG गैस के दामों में भारी कटौती, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

सीएम गहलोत ने बजट में किया गया था ऐलान

गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने अपने बजट में केवल घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था। लेकिन अब इस सुविधा में और बदलाव कर दिया गया है। अब इसका लाभ हर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा। हर महीने 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले वर्ग के परिवारों को पहले 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यानी कितना भी बिल आए, पहले 100 यूनिट के लिए कोई चार्ज नहीं देना (100 unit free electricity) होगा। हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं से पहले 100 यूनिट के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही 200 यूनिट तक फिक्स चार्ज, फ्यूल सरचार्ज और अन्य सभी चार्ज और फीस चार्ज माफ कर दिए जाएंगे। राज्य सरकार इनका भुगतान बिजली कंपनियों को करेगी।

सरकार के इस फैसले से 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वालों को अब कम बचत होगी. यानी अभी 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 980 रुपये की बचत होगी। इससे ज्यादा बिजली खपत करने वालों के अब 575 रुपये ही बचेंगे। इसका अतिरिक्त भार राज्य सरकार वहन करेगी और बिजली कंपनियों को भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर रात ट्वीट कर राहत का ऐलान किया और फिर वीडियो के जरिए छूट का गणित समझाया।

 100 यूनिट का नहीं देना होगा कोई भी चार्ज

बता दें कि हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहली 100 यूनिट बिजली फ्री (100 unit free electricity) मिलेगी। पहले 100 यूनिट तक कोई बिजली जार्ज नहीं लगेगा ये पूरी तरह निशुल्क होगा, चाहे जितना भी बिल क्यों न हो। विशेष रूप से मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए, जो उपभोक्ता प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, पहले 100 यूनिट मुफ्त होंगे, साथ ही 200 यूनिट तक निर्धारित शुल्क, ईंधन अधिभार और अन्य सभी शुल्क माफ किए जाएंगे और भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार।

1.24 करोड़ घरेलू उपभोक्ता को मिलेगा फायदा

राज्य में 1.24 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं के पास 100 यूनिट हैं, जिनका बिल जीरो है। 200 यूनिट वाले 10 लाख उपभोक्ताओं को 980 रुपये की छूट मिलेगी। करीब 10 लाख उपभोक्ता (200 यूनिट से ज्यादा खपत वाले) हैं, जिन्हें 575 रुपये की छूट मिलेगी। 200 यूनिट की खपत करने वालों को 100 यूनिट मुफ्त है। उन्हें पहली 50 यूनिट के लिए 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से 237.50 रुपये, बाकी 50 यूनिट के लिए 337.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से 6.75 रुपये प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।

यानी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 575 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा बिजली शुल्क (40 पैसे यूनिट) में 80 रुपये, शहरी उपकर (15 पैसे यूनिट) में 30 रुपये, जल संरक्षण उपकर (10 पैसे यूनिट) में 20 रुपये की छूट दी गई है. यानी 130 रुपये शुल्क माफ किया जाएगा. फ्यूल सरचार्ज अलग है, जो एक बार का है और बदलता रहता है। फिक्स चार्ज 275 रुपए है। इस तरह बिल में 980 रुपए की छूट मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version