Home दिल्ली ED के चौथे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, पत्र...

ED के चौथे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, पत्र लिख बताई ये बड़ी वजह

arvind-kejriwal-aap

CM Kejriwal ED Summon, नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चौथे समन पर भी पेश नहीं हुए। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी उन्हें जेल भेजने की साजिश कर रही है।

केजरीवाल ईडी के नोटिस का दिया जवाब

बता दें कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज पेश होने के लिए चौथी बार नोटिस भेजा था। सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल ने ईडी के नोटिस का लिखित में जवाब दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है। ये नोटिस बीजेपी के दबाव में भेजा गया है। उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है। इसलिए वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें..UP MLC by-election: दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन, CM योगी रहे मौजूद

आम आदमी पार्टी ने ईडी पर उठाए सवाल

इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भी सवाल उठाए हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, फिर वह उन्हें समन और गिरफ्तार क्यों करना चाहते हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जो नेता भ्रष्ट होते हैं वो बीजेपी में चले जाते हैं, उनके केस बंद हो जाते हैं। हमने भ्रष्टाचार नहीं किया है, हमारा कोई भी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होगा।

गौरतलब है कि ईडी ने इससे पहले केजरीवाल को 02 नवंबर और 21 दिसंबर 2023 और 03 जनवरी और आज (18 जनवरी) को पेश होने का नोटिस दिया था। केजरीवाल का कहना है कि ये सभी नोटिस अवैध हैं। दिल्ली के सीएम ने ईडी के चौथे समन पर पर अपना जवाब भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version