Home अन्य क्राइम कोयला तस्करी : पकड़ा गया सरगना लाला का करीबी, घोटाले में था...

कोयला तस्करी : पकड़ा गया सरगना लाला का करीबी, घोटाले में था शामिल

कोलकाताः हजारों करोड़ रुपये के कोयला तस्करी मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तो कर ही रही है। साथ ही पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने इस मामले में मुख्य सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के एक करीबी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम रणधीर सिंह है। उसे पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल से गिरफ्तार किया है।

एक‌ अधिकारी ने बताया कि जब से जांच शुरू हुई है, उसके बाद राज्य आपराधिक जांच विभाग द्वारा की गई यह पहली गिरफ्तारी है। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति लाला के लिए काफी समय से काम कर रहा था और इस घोटाले में शामिल था। अधिकारी ने कहा, “एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीआईडी ​​ने सिंह को शुक्रवार रात को अंडाल से गिरफ्तार किया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं कि इस घोटाले में उसकी संलिप्तता के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त हो।” केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय संयुक्त रूप से तस्करी की जांच कर रहे हैं, जबकि राज्य सीआईडी ने घोटाले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (सिट) का गठन किया है। सीबीआई ने लाला के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म ‘हौसला रख’ में पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे दिलजीत, शहनाज का फर्स्ट लुक जारी

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस घोटाले की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी और साली से भी पूछताछ की है। एजेसी ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। राज्य सीआईडी आसनसोल-रानीगंज कोयला क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर पहुंची है।

Exit mobile version