देश Featured

रामनवमी पर बदला रहेगा शहर का रूट, इन मार्गों पर नहीं ले जा सकेंगे वाहन

Gaurav Diwas will be celebrated with pomp today, diversion will remain on these routes
Traffic-system-changed-in-Ranchi-till-March-31-on-Ram-Navami रांची: राजधानी रांची में 30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट तय कर दिया है। 30 मार्च को मेन रोड में दिन के एक बजे से वाहनों के प्रवेश पर रोक है। इस दौरान सुबह आठ बजे से 31 मार्च सुबह छह बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में बंद रहेगा। इधर, रामनवमी की पूर्व संध्या पर विभिन्न अखाड़ाें की ओर से झांकी निकाली जाती है। अगले दिन चैती दुर्गा पूजा का विसर्जन भी होता है। इसलिए 29 मार्च को झांकी के कारण शाम चार बजे से 30 मार्च की सुबह छह बजे तक शहीद चौक की ओर से महावीर मंदिर चौक व अपर बाजार महावीर चौक तक तथा किशोरी यादव चौक से महावीर मंदिर चौक की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही शाम चार बजे से सुबह छह बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे। ये भी पढ़ें..मां विशालाक्षी शक्तिपीठः यहां गिरा था माता सती का कर्ण और कुंडल, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक, चर्च रोड से मेन रोड, वूल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ, विष्णु सिनेमा मार्ग से, पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे। थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कर्बला चौक से रतन पुलिस पोस्ट, पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा। राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर, पटेल चौक से सिरम टोली चौक की ओर, चुटिया बाजार रोड में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। आवश्यकता अनुसार वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)