Jaipur: रोज सोसायटी ऑफ राजस्थान की तरफ से मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में 49 वीं गुलाब प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में 500 से अधिक विभिन्न श्रेणियां के गुलाबों को प्रदर्शित किया गया। आयोजन राजस्थान आवासन मंडल जेडीए नगर निगम ग्रेटर एवं हेरिटेज की ओर से यह आयोजन किया गया। बता दें, गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन सन 1974 से लगातार किया जा रहा है।
होटल रामबाग पैलेस को मिला प्रथम पुरस्कार
गुलाब प्रदर्शनी में प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार होटल रामबाग पैलेस एवं द्वितीय पुरस्कार रामलाल को दिया गया। इसी तरह किंग ऑफ द शो जेडीए जयपुर क्वीन ऑफ़ द शो पीडी उदयपुर को दिया गया। बता दें, प्रदर्शनी सात ग्रुपों में भर्ती गई जिसमें विभिन्न श्रेणियां के ढाई सौ पुरस्कार सहित रोज लवर को लुभाने के लिए गार्डनिंग हॉबी को प्रोत्साहित कर बागवानी के बारे में भी जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें: Swatantra Veer Savarkar: 4 मार्च को होगा रणदीप हुडा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर रिलीज
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में इस पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार, पूर्व आईसीसी श्रीवास्तव, पवन अरोड़ा, कलाकार रंजना चौधरी, अमित अग्रवाल एवं बी एल स्वामी ने विजेताओं को पुरस्कार और ट्राफियां प्रदान किये। इस अवसर पर जयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के 400 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा आन सपोर्ट पेंटिंग कंपटीशन में भाग लिया। पेंटिंग कंपटीशन में तनवीर सोलंकी टैगोर विद्या भवन को प्रथम, प्रियांशी सक्सेना टैगोर विद्या भवन को देती है रंजना कुमारी टाइनी टाट्स एवं उदित कुमार टैगोर विद्या भवन को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)