Home अन्य क्राइम पुलिस ने चलाया सघन अभियान, शहर के होटल व लाॅजों की आकस्मिक...

पुलिस ने चलाया सघन अभियान, शहर के होटल व लाॅजों की आकस्मिक तलाशी

धमतरी: असामाजिक गतिविधियों, जुआ, सट्टा, अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस का लगातार अभियान चल रहा है। इसके तहत पुलिस जिले के चारों ब्लाॅक में होटल, लाॅज की सघन जांच कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने चारों ब्लाॅक में संयुक्त अभियान चलाते हुए शहर के होटल, लाॅज की आकस्मिक जांच (random checking) की।

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने सक्त निर्देश दिया है। इसी क्रम में तीन जून को अवैध शराब बिक्री एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण किए जाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लाॅज की आकस्मिक चेकिंग (random checking) की गई।

ये भी पढ़ें..बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, विरोध…

पुलिस ने होटल, लाॅज में बाहरी व्यक्ति ठहरने को लेकर पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। पुलिस द्वारा थाना कोतवाली, अर्जुनी एवं भखारा, नगरी,कुरुद, मगरलोड, क्षेत्रांतर्गत सभी थानों में होटल, ढाबा, लाॅज संचालकों को निर्देश भी दिया गया कि कोई भी अनैतिक कारोबार सूचना पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व भी पुलिस ने बकायदा अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित होटल, लाॅज, ढाबा में दबिश दी थी। संचालकों को जो भी कमियां थी उसे दूर करने कहा था।

संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को करें सूचित

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा असामाजिक बुराइयों को रोकने लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। तीन जून को जिले के होटल, लाॅज, ढाबा में जांच (random checking) की गई है। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को सूचित करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version