प्रदेश छत्तीसगढ़ करियर

फर्जी सीआईडी अफसर बनकर घूम रहा अधेड़ गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

af118320e83be39f968a262de557d31b6a1ecc345ddae469096a9192d19152ad_2

धमतरीः कार में नीली बत्ती लगाकर और सीआईडी का मोनो चस्पा कर घूम रहे एक फर्जी सीआईडी अफसर को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से कार समेत कई सामग्रियां पुलिस ने जब्त की है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रव‍िवार को शाम करीब सवा चार बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार क्रमांक सीजी- 07 एलए 9999 में सीआईडी का मोनो बना है, नीली बत्ती लगी है तथा उक्त कार में क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ आल इंडिया क्राइम (सीआईडी) लिखा है। इसमें एक अधेड़ सवार होकर घूम रहा है।

सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रोलिंग एवं यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचकर कार चालक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय दास 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी सिविल लाइन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी बताया। किन्तु उसकी गतिविधियां एवं वेशभूषा संदिग्ध लगने पर विस्तृत पूछताछ व तस्दीक करने के लिए थाना लाया गया। उक्त व्यक्ति ने काम्बेट आपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा पहने जाने वाली वेशभूषा केमोफ्लाइज पेंट धारण किया था।

यह भी पढ़ेंः-मुख्‍यमंत्री ने की प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, बोले ये बात

विस्तृत पूछताछ में इस व्यक्ति द्वारा छल कारित करते हुए लोकसेवक के सदृश्य वेशभूषा धारण कर विभागीय प्रतीक को अपने कार में लगाकर प्रतिरूपण करना व घूमते हुए पाया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 170, 419 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित के पास से कैमरा, माइक, वाकी-टाकी, नीली बत्ती लगी सफेद रंग की सेंट्रो कार को विधिवत जब्त कर आरोपित अजय दास को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।