MP: अब ‘चुनाव’ एप पर पा सकेंगे निर्वाचन से जुड़ी सारी जानकारी

चुनाव

भोपाल: मध्य प्रदेश पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों में मतदाता और उम्मीदवार की जानकारी हासिल करना आसान है, क्योंकि इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने ‘चुनाव’ एप (chunav app) बनाया गया है। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के लिए मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ‘चुनाव’ मोबाइल एप (एंड्राइड आधारित) को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से चुनाव संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल, 18 हजार से ज्यादा…

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि ‘चुनाव’ एप (chunav app) में मतदाता की जानकारी, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी की जानकारी मय शपथ-पत्र के सार-पत्र अनुसार उपलब्ध है। एप (chunav app) में महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम भी मिलेंगे।

राज्य में पंचायत के चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं, पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई को है, वहीं नगरीय निकाय के चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)