Home खेल क्रिस गेल ने इस धुरंधर को बताया टीम इंडिया का सबसे सफल...

क्रिस गेल ने इस धुरंधर को बताया टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान

chris-gayle

Chris Gayle On MS Dhoni: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni ) को भारत का सबसे सफल कप्तान बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया है।

बता दें कि धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और उनमें से 110 में जीत दर्ज की। उनकी कप्तानी में भारत ने 74 मैच गंवाए, जबकि 16 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। धोनी ने सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा 332 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत ने 178 मैच जीते और 120 हारे।

धोनी ने भारत को दिलाई तीन बड़ी आईसीसी ट्रॉफी

धोनी ने भारत के लिए तीन बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं- 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup), 2011 में क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2011 ) और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2013)। इसके अलावा धोनी ने IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भी पांच बार चैंपियन बनाया है।

क्रिस गेल ने कहा, “धोनी की तारीफ करते हुए कहा माही भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने वाकई एक नया ट्रेंड सेट किया है। रोहित शर्मा ने भी अच्छा काम किया है और विराट कोहली ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है।”

वहीं अपने करियर में सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन था, यह पूछे जाने पर गेल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “सबसे मुश्किल गेंदबाज पैदा होता है या नहीं, मुझे नहीं पता। हर गेंदबाज मुश्किल होता है क्योंकि हर कोई विकेट लेने की कोशिश करता है।” उन्होंने आगे कहा, “हर गेंदबाज आपको एक गेंद पर आउट कर सकता है, लेकिन टॉप क्लास तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ खेलना मजेदार होता है। हर गेंदबाज मुश्किल होता है, लेकिन ‘यूनिवर्स बॉस’ (गेल) उससे भी ज्यादा मुश्किल हैं।”

ये भी पढ़ेंः- Babar Azam : बाबर आजम के बाद कौन बनेगा पाकिस्तान का कप्तान, देख‍िए दावेदारों की ल‍िस्ट

लीजेंड्स लीग गुजरात जायंट्स के लिए खेल रहे क्रिस गेल

बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LCC) के तीसरे चरण का रविवार यानी आज से आगाज हो रहा है। क्रिस गेल इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के बारे में भी बात की और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, “कुछ मैच कम स्कोर वाले रहे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में और अधिक मनोरंजन होगा। यह बहुत अच्छा है कि मुझे एक बार फिर इसका हिस्सा बनने का मौका मिला और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना भी एक विशेष अनुभव है। दरअसल एलएलसी का तीसरा चरण रविवार को जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में शुरू हो रहा है और इसके बाद टूर्नामेंट अपने फाइनल के लिए श्रीनगर जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version