Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअब्बास अंसारी से अवैध तरीके से मिलते पकड़ी गई पत्नी निकहत, जेल...

अब्बास अंसारी से अवैध तरीके से मिलते पकड़ी गई पत्नी निकहत, जेल अधीक्षक समेत 8 कर्मियों पर गिरी गाज

लखनऊः चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से गुपचुप मिलाई के मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने कार्रवाई की है। उन्होंने चित्रकूट के जेल अधीक्षक सहित आठ कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं डीजी जेल ने उन्नाव जेलर राजीव सिंह को तत्काल प्रभाव से चित्रकूट जेल का जेलर बनाया है। जबकि डिप्टी जेलर के पद पर देव दर्शन सिंह को नियुक्ति किया गया है। यह भी खबर सामने आ रही है कि इस प्रकरण के बाद अब्बास अंसारी की जेल बदली जाएगी।

ये भी पढ़ें..दिल्ली: महरौली में दूसरे दिन भी चला डीडीए का बुलडोजर, भारी संख्या में तैनात रहे सुरक्षाकर्मी

बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रकूट जिला कारागार में बंद है। शुक्रवार की देर रात को अब्बास अंसारी से गुपचुप तरीके से मिलने पहुंची उसकी पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने जेल गेट के पास गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। निकहत अंसारी के पास मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा सहित ज्वेलरी और नकदी बरामद हुए हैं। दरअसल जांच में पाया गया कि निकहत अंसारी ने मिलाई के दौरान सरकारी कागजो में एंट्री नही थी। निकहत अंसारी से लगातार पूछताछ जारी है। जेल में इनती बड़ी लापरवाही से पूरे प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस मामले में जिला कारागार चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निकहत अंसारी, चालक नियाज और जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेल के सिपाही जगमोहन, डिप्टी जेलर सुशील कुमार समेत कई कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इस मामले जेल अधीक्षक समेत 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें