फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल बीके में हरियाणा चिर आयु योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में चिर आयु स्वास्थ्य योजना गरीब परिवारों के लिए रामबाण साबित हो रही है। हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है।
उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य देश में जरूरतमंद व वंचितों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना था। हरियाणा में भी एसईसीसी सूची के अनुसार पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। देश में मोदी जी और प्रदेश में मनोहर जी की सरकार है और दोनों ने हमेशा यही कहा है कि हमारी सरकार देश को समर्पित सरकार है। मोदी जी और मनोहर जी की योजना में गरीब व्यक्ति सबसे पहले आता है। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में चिर आयु स्वास्थ्य योजना अंत्योदय परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिला फरीदाबाद में 141000 से अधिक परिवारों के 562000 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इन सभी लोगों का साल में दो बार फ्री में स्वास्थ्य हेल्थ चेकअप किया जाएगा। जरुरत पडऩे पर इलाज भी फ्री में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-MP को मिली सौगात, नितिन गडकरी ने 1004 करोड़ की लागत…
उन्होंने कहाकि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ चिरायु आयुष्मान योजना स्कीम चलाई है। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज फरीदाबाद के सबसे पुराने और सभी सुविधाओं को देने वाले सिविल अस्पताल में चिरायु योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण किए जा रहे हैं। जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलेगा । हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ऐसे नए परिवार की स्थापना की है जिसमे 180 हजार से कम आय के लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करने वाला मुख्यमंत्री शायद ही पूरे देश के किसी राज्य में होगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, एसएमओ डॉ राजेश श्योकंद, एसएमओ डॉ राम भगत, डाक्टर सविता यादव, आयुष्मान भारत के योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर विशाल सक्सेना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)