Bihar Politics: पटनाः बिहार की सियासत में इस बात की खूब चर्चा है कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) एक बार फिर एनडीए गठबंधन में शामिल होगी। बीजेपी ने 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई है, जिसमें चिराग पासवान के शामिल होने की संभावना है। इन सबके बीच रविवार को चिराग पासवान ने पार्टी की बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से गठबंधन पर फैसला लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया।
बैठक के बाद एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के नेताओं के साथ गठबंधन पर चर्चा की। बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया है। गौरतलब है कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान की पार्टी एनडीए से अलग हो गई थी। एनडीए से अलग होने के बाद भी चिराग कभी भी बीजेपी के खिलाफ खुलकर सामने नहीं आए और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का समर्थन करते रहे।
ये भी पढ़ें..Ayodhya Ram Mandir: दिसंबर तक पूरा हो जाएगा भूतल का कार्य,…
अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है तो एक बार फिर से चिराग की एनडीए में वापसी लगभग तय है। गठबंधन पर फैसला लेने के लिए चिराग ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है। बैठक से ठीक पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के बाद चिराग एनडीए में वापसी का ऐलान कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)