Home अन्य क्राइम CHINESE CITIZEN ने जेल में उठाया खौफनाक कदम, की प्राइवेट पार्ट काटने...

CHINESE CITIZEN ने जेल में उठाया खौफनाक कदम, की प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, बिना वीजा नेपाल से घुसा था

chinese-citizen-arrested-in-bihar-tried-

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के लक्ष्मी चौक से बिना वैध वीजा के गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक (CHINESE CITIZEN) ली जियाकी ने बीती रात खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में आत्महत्या का प्रयास किया। उसने जेल के अस्पताल के शौचालय में अपने चश्मे के शीशे से अपना गुप्तांग काटने का प्रयास किया।

प्रशासन में मचा हडकंप

अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह बेहोश हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने उसे श्री कृष्ण जयंती चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया है। यह जानकारी केंद्रीय कारा प्रशासन ने दी। ब्रह्मपुरा थाने के जवानों ने ली जियाकी को बस स्टैंड के पास से पकड़ा। जेल प्रशासन ने जेल के अस्पताल वार्ड में सजायाफ्ता कैदियों से पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें-Irfan Solanki: आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा, विधायकी भी छिनेगी

भाषा को लेकर पुलिस को परेशानी हो रही है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी या जेल के अन्य कैदी चीनी नागरिक की भाषा नहीं समझ पा रहे हैं। कल उसने दही-चूरमा खाया और सुबह नाश्ता करने के बाद दिनभर वार्ड में ही सोया रहा। कैदियों ने उसे दिन में रोते भी देखा।

बिना वीजा के भारत में किया था प्रवेश

उल्लेखनीय है कि उसके पास चीनी पासपोर्ट तो मिला लेकिन उसके पास भारत में प्रवेश करने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था। वह 1 जून को नेपाल पहुंचा था। उसके बाद वह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉर्डर से सटे नेपाल के बीरगंज शहर से बस के जरिए मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड पहुंचा। यहां से लक्ष्मी चौक आधा किलोमीटर की दूरी पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

 

Exit mobile version