देश Featured टॉप न्यूज़

LAC पर चीन का फिर दुस्साहस, सीमा लांघी तो भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

lac

नई दिल्लीः LAC पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में टकराव की खबर है। अरुणाचल प्रदेश में करीब 200 चीनी सैनिकों ने पिछले हफ्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसके बाद भारतीय सैनिकों का आमना-सामना हुआ। इस दौरान सीमा विवाद को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच आमना-सामना कुछ घंटों तक चला और मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार इसे सुलझा लिया गया। इस दौरान भारतीय सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें..पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा, जानें कितनी है आपके शहर में कीमत

भारत-चीन सीमा का औपचारिक रूप से सीमांकन नहीं किया गया है और इसलिए दोनों देशों के बीच एलएसी की धारणा में अंतर है। सूत्र का ये भी कहना है कि "अलग-अलग धारणाओं के इन क्षेत्रों में शांति और दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल से संभव हुई है।" दोनों पक्ष अपनी धारणा के अनुसार गश्ती गतिविधियां करते हैं।

जब भी दोनों पक्षों के गश्ती दल मिलते हैं, तो दोनों पक्षों द्वारा सहमत स्थापित प्रोटोकॉल और तंत्र के अनुसार स्थिति का प्रबंधन किया जाता है। पिछले हफ्ते की घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ उन्होंने कहा, आपसी समझ के अनुसार कुछ घंटों तक दोनों पक्षों में संभवत: बातचीत चलती रही। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारत और चीन के बीच पिछले 16 महीनों से सीमा विवाद की स्थिति है। अब तक कमांडर-स्तरीय वार्ता के बारह दौर हो चुके हैं और 13वां दौर अक्टूबर के मध्य में होने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)