रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब हलवा और लड्डू (Millets halwa and laddu) मिलेगा। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। मध्याह्न भोजन के लिए 9 करोड़ 72 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। यह जानकारी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को दी है।
निदेशक ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के कियान्वयन के लिए वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार से स्वीकृत बजट के आधार पर जिलों को अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 253 दिनों के लिए मेटेरियल कॉस्ट (केन्द्रांश एवं राज्यांश मद) की राशि का आवंटन कर दिया गया है। निदेशक ने लिखा है कि मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त सामग्री लागत की आवंटित राशि से रागी (महुआ) हलवा/रागी लड्डू (Millets halwa and laddu) उपलब्ध कराया जाना है।
ये भी पढ़ें..Durga Puja: पंडालों में दिखेगी विशेष सजावट, कई रूपों में होंगे मां के दर्शन
महीने में 4 दिन मिलेगा लड्डू
रागी (मडुआ) हलवा/लड्डू (Millets halwa and laddu) हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश की राशि 4.15 रूपये प्रति छात्र की दर से आठ दिनों (माह में 4 दिन) हेतु आवंटित की गयी है। प्रत्येक सप्ताह बुधवार को (कार्य दिवस के अनुसार) रागी का लड्डू देना चाहिए। यदि बुधवार कार्य दिवस नहीं है तो इसे अगले कार्य दिवस पर दिया जाना चाहिए। इसे बनाने की विधि नमूने के तौर पर पत्र के साथ संलग्न की गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)