Home प्रदेश कड़कड़ाती ठंड में औलाद ने किया बेघर, वृद्धाश्रम बना जीवन का सहारा

कड़कड़ाती ठंड में औलाद ने किया बेघर, वृद्धाश्रम बना जीवन का सहारा

फरीदाबादः उम्र के आखिरी दौर में जब औलाद से आराम की चाह करने वाले बुजुर्गों को औलाद कड़कड़ाती ठंड में घर से निकाल दे तो उन बुजुर्गों के लिए जीवन कठिनाईयों भरा हो जाता है। अपने बच्चों द्वारा तिरस्कार किए गए ऐसे ही दो बुजुर्गों का सहारा बना ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम।

इस आश्रम के संचालक नवजन मोर्चा समिति के संचालक कृष्णलाल बजाज को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बिना किसी देरी इन बुजुर्गों को आश्रम में आश्रय दिया। दरअसल समिति के संचालक कृष्ण लाल बजाज को 3 नंबर स्थित केदार अस्पताल के संचालक हरवीर भाटी ने फोन पर सूचना दी कि उनके अस्पताल के सामने कड़कड़ाती ठंड में दो बुजुर्ग लावारिस हालत में बैठे है। कृष्ण लाल बजाज बिना समय गंवाए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उन्हें वृद्वाश्रम में लेकर आए और खानपान दिया।

पूछताछ करने पर एक वृद्व ने अपना नाम जगदीश आहूजा पुत्र मंगतराम आहूजा आयु लगभग 75 वर्ष बताया। इसके अलावा वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ था क्योंकि उसकी दिमागी हालत ठीक नही थी। इसके अलावा दूसरे वृद्व ने अपना नाम सतपाल शर्मा पुत्र लातूर शर्मा निवासी जवाहर कॉलोनी बताया। उसने बताया कि उसके पुत्र उसे इस तरह छोड़ गए है। कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि हमसे जो भी बन पड़ेगा हम इनके लिए करेगें। उन्होनें बताया कि इसकी लिखित सूचना पुलिस चौकी में दे दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version