Home उत्तर प्रदेश विवाद सुलझाने गये दारोगा की हत्या, सीएम योगी बोले-दोषियों के खिलाफ हो...

विवाद सुलझाने गये दारोगा की हत्या, सीएम योगी बोले-दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

आगराः जनपद के खंदौली थाना क्षेत्र में दो भाईयों के विवाद को सुलझाने पहुंचे उपनिरीक्षक को गोली मार दी गई। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने दारोगा की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने एसएसपी आगरा को सख्त निर्देश दिए है कि शहीद दारोगा के हत्यारों को जल्द खोज निकाला जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने बताया कि खंदौली थाना क्षेत्र स्थित नेहर्रा निवासी विजय सिंह के दो पुत्र शिवनाथ और विश्वनाथ हैं। दोनों अलग-अलग रहते है। विजय सिंह ने अपने हिस्से का सात बीघा खेत अपने बड़े बेटे शिवनाथ को पट्टे पर दे दिया था। जिसका पट्टा विजय सिंह ने शिवदास से ले लिया था। शिवदास ने इस खेत में आलू बो दिए थे। अब उनकी खुदाई का समय आ गया था, लेकिन विजय सिंह का छोटा बेटा विश्वनाथ इस खेत में शिवनाथ से हिस्सा लेने की मांग कर रहा था और उसे आलू खोदने नहीं दे रहा था। इसी के चलते शिवनाथ ने थाना खंदौली में सूचना दी। सूचना पाकर खंदौली थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रशांत यादव सिपाहियों के साथ मौके पर मामले को सुलझाने के लिए गये थे।

यह भी पढ़ेंःगणेश शंकर विद्यार्थीः जिनकी लेखनी से कांपती थी अंग्रेज सरकार

इस दौरान एक भाई ने तमंचे से फायर कर दिया जो उपनिरीक्षक प्रशांत यादव को लग गई। दारोगा को गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई और हमलावर फरार हो गया। इस बीच सिपाहियों ने सूचना अन्य अधिकारियों को देते हुए घायल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी ने बताया कि गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। हत्यारे की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है।

Exit mobile version