सीएम ने पांच हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

25
chief-minister-yogi-distributed-appointment-letters-to-youth

अलीगढ़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को अलीगढ़ में जिला स्तरीय मेगा रोजगार एवं लोन मेले के तहत पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उद्यमियों को 35 करोड़ से अधिक के लोन वितरित किए गए। 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए और 705 करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।

अपराधियों के खिलाफ नहीं रुकेगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर साफ कर दिया कि अपराधियों के खिलाफ चल रही उनकी कार्रवाई रुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रयागराज में माफियाओं की जमीन पर हमने गरीबों के लिए मकान बनाए, उसी तरह यह जारी रहेगा। जिनके पास काम नहीं वो विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने कार्य नहीं, कारनामे किये,वो लोग बोल रहे हैं, उनके समय में कहा जाता था लड़के हैं गलती कर जाते हैं।

लोगों को हमेशा बांटने का काम करती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता। इसके लिए सुरक्षा जरूरी है। आप सभी ने आजादी के बाद का भारत देखा है। यह किसी तरह धीरे-धीरे ही सही, आगे बढ़ रहा था। इसे जातिवाद और क्षेत्रवाद के आधार पर बांटा जा रहा था। हमने साढ़े छह लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। पानी, बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत सभी को लाभ मिला लेकिन किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। क्योंकि मोदी जी का मंत्र है सबका साथ सबका विकास। योगी ने कड़े शब्दों में कहा कि हम किसी को गुंडागर्दी नहीं करने देंगे। हमारी बहन-बेटियों के साथ बदसलूकी करने वालों के लिए यमराज का दरवाजा खुला है। इन लोगों ने हमें जाति के नाम पर लड़ाया है। कांग्रेस ने हमेशा महापुरुषों का अपमान किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महाराजा सुहेलदेव, महेंद्र सिंह या माता शाकुंभरी देवी के नाम पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Bengal Bandh: कई जगहों पर हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और दागे आंसू गैस के गोले

कांग्रेस को सिर्फ एक परिवार दिखाई देता था। अयोध्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने एक बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इन लोगों के अंदर जिन्ना की आत्मा प्रवेश कर गई है। ये समाज को बांट रहे हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने बच्चों का अन्नप्रासन भी किया। बच्चों को उपहार भेंट किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)