Arvind Kejriwal, नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने भाषण की शुरुआत गीता के एक श्लोक से की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ेगा, तब-तब मैं आऊंगा। अपने संबोधन के अंत में केजरीवाल ने विधानसभा में भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे भी लगाये।
भ्रष्टाचारी कहकर गिनाए कई नेताओं के नाम
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धार्मिक और ईमानदार लोगों को जेल में रखती है। उन्हेंने कहा कि मनीष सिसौदिया जेल के अंदर हैं, जबकि बृजभूषण सिंह जैसे लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं। देश के मोहल्ला क्लीनिक के निर्माता सत्येन्द्र जैन आज जेल में हैं और देश के सबसे भ्रष्ट हेमन्त विश्व शर्मा, अशोक चौहान, सुभेंदु अधिकारी, अजित पवार, नारायण राणे (इतनी लंबी लिस्ट है इनकी) सहित कई नेताओं को चुन-चुनकर इस देश के सबसे भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करा उन्हें सत्ता का सुख दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..विपक्षी नेताओं ने नीतीश के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, CM ने कसा तंज
गरीबों के साथ कर रहे खिलवाड़
किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ये लोग किसानों पर भी दबाव बना रहे हैं। किसान आंदोलन करना चाहते हैं, वे दिल्ली आना चाहते हैं, उन्हें आने दीजिए। उनके पास कोई हथियार नहीं है। हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। किसानों का भी अधिकार है। लेकिन ये लोग गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
BJP पाप और अधर्म कर रही है #ChandigarhMayorElections में भगवान ने संदेश दे दिया है
बीजेपी अगर चंडीगढ़ मेयर चुनाव हार सकती है तो देश का चुनाव भी हार सकती है
सभी एक साथ उठ खड़े हो
– CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/5VUxyEZtzq
— AAP (@AamAadmiParty) February 21, 2024
दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में नियम 55 (विशेष उल्लेख) के तहत चर्चा हुई। चर्चा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली जल बोर्ड के पानी के बिलों को लेकर ओटीआईएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना को बंद करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)