Home बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ ली वैक्सीन की...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ ली वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले-सर्वदलीय बैठक के बाद लेंगे निर्णय

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने गुरुवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उनके साथ सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर राज्यपाल से सभी दलों की बैठक के लिए आग्रह किया गया है। 17 अप्रैल को राज्यपाल के नेतृत्व में जो सर्वदलीय बैठक होगी उसमें सभी दलों के लोगों के जो सुझाव आयेंगे उसके आधार पर कदम उठायेंगे। बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसको लेकर एक-एक चीज पर नजर रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक टेस्ट कराये जा रहे हैं जितनी अधिक जांच होगी उतने ही कोरोना संक्रमितों की संख्या का पता चल पाएगा। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों का पता चल रहा है उन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ायी जा रही है। कोरोना जांच की संख्या राज्य में प्रतिदिन एक लाख से अधिक है, इसे और भी बढ़ाया जायेगा। सीएम ने कहा कि टीकाकरण भी अधिक से अधिक कराया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण का असर लोगों पर कम से कम हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना देश के सभी राज्यों में फैल रहा है। एक जगह से दूसरी जगह लोग आ-जा रहे हैं। बिहार में बाहर से आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः रिटायर्ड जज ने प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप, कहा-एंबुलेंस न पहुंचने…

वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने टीकाकरण के बाद कहा कि यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से चरणबद्ध तरीके से कोरोना का टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही, कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सचेत और सतर्क रहने के साथ-साथ मास्क का उपयोग करने की हिदायत भी दी।

Exit mobile version