चंडीगढ़: लुधियाना के मानगढ़ गांव में शुक्रवार शाम के समय एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। वहां कार्यरत मजदूर समुदाय के 5 मासूम बच्चे छप्पड़ (तालाब) में डूबकर असमय मौत की गोद में समा गए। डूबते बच्चों को बचाने की कोशिश में एक युवा भी अपनी जवान गंवा बैठा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस दुखद घटना गहरा दुःख व्यक्त करते हुये हर परिवार को तत्काल 50,000 रुपए राहत राशि देने का ऐलान किया।
यह घटना मानगढ़ गाँव में घटी, जहाँ 7 से 10 साल की उम्र तक के पाँच बच्चे शाम को एक तालाब में नहाने गए थे। ये सब यहां काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चे थे। बच्चों को डूवता देख एक 22 वर्षीाय प्रवासी मजदूर ने तालाब में छलांग लगा दी।परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण वह भी अपनी जान गंवा बैठा।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के साथ गहरा दुख प्रकट करते हुये जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि इस असह्य और अकथनीय दुख की घड़ी में इन परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाये। लुधियाना के डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक चार शव बरामद कर लिये गये हैं और बाकी दोनों के शवों की तलाश जारी है।