छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: भरतपुर-सोनहत में 188 करोड़ से होंगे विकास कार्य, सीएम ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन

CM-CG-min

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को बैकुण्ठपुर जिला में में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 188 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिनमें 29 करोड़ 28 लाख रुपये लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन तथा 159 करोड़ 47 लाख रुपये लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण का किया।

ये भी पढ़ें..रांची हिंसा : रिमांड के दौरान पूछताछ में चारों आरोपितों ने किए कई खुलासे

भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 59 सोलर ड्यूल पंप की स्थापना जिसकी लागत 6 करोड़ 58 लाख रुपये होगी। 5 किमी लम्बाई के मसौरा से कुदरा मार्ग का निर्माण लागत राशि पांच करोड़ 95 लाख रुपये, 5 किमी के काचरडांड से मधौरा पहुंच मार्ग का निर्माण लागत राशि 4 करोड़ 87 लाख रुपये, साल्ही से कर्मघोघा पहुंच मार्ग राशि 3 करोड़ 39 लाख रुपये तथा पसौरी से कोतमा मार्ग पर बरने नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण लागत राशि 5 करोड़ 34 लाख रुपये होगी।

इसी तरह लोकार्पण में मुख्य रूप से शामिल सिंचाई हेतु सौर सुजला योजनान्तर्गत 1297 सोलर पंप की स्थापना जिसकी लागत राशि 36 करोड़ 05 लाख रुपये है। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 81 सोलर ड्यूल पंप की स्थापना 12 करोड़ 37 लाख रुपये लागत राशि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत भरतपुर से डोम्हरा 23.05 किमी. सड़क निर्माण 17 करोड़ 34 लाख रुपये, पेन्ड्री से महाई से लोहारी 16.60 कि.मी. का निर्माण 12 करोड़ 24 लाख रुपये लागत राशि से, पीएमजीएसवाई टी-03 7 किमी पिपरिया सड़क से नागपुर रेलवे स्टेशन व्हाया सिरियाखोह- चिरईपानी 18.30 कि.मी. का निर्माण 14 करोड़ 08 लाख रुपये लागत राशि से तथा केल्हारी में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य 2 करोड़ 37 लाख रुपये लागत राशि से शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)