छत्तीसगढ़ Featured

छिंदवाड़ा: CISF के उपनिरीक्षक ने मंदिर में मचाया उत्पात, प्रकरण दर्ज

cisf-chindwara_471

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के चांदामेटा में जत्ती हनुमान मंदिर में चल रहे अखंड रामायण पाठ में शनिवार सुबह एक सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक शोभित सिंह द्वारा लाउड स्पीकर की आवाज से नाराज होकर मंदिर पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी गई और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को साथ अभद्रता कर दी ।

मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने उपनिरीक्षक को सस्पेंड करते हुए कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है साथ ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है ।

बताया जाता है कि चांदामेटा के जत्ती हनुमान मंदिर में काफी दिनों से अखंड रामायण का पाठ हो रहा था जिसके लिए मंदिर परिसर में लाउड स्पीकर लगाए गए थे। पड़ोस में रहने वाले सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक शोभित सिंह को लाउड स्पीकर की आवाज से तकलीफ थी । शनिवार सुबह 6-7 बजे अचानक उसने कीर्तन स्थल पर पहुंचकर वहां पर रखी हुई रामायण को फेंक दिया और वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता कर दी।

ये भी पढ़ें-आबकारी घोटाला: विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की ED हिरासत बढ़ी

घटना से नाराज आयोजन समिति द्वारा चांदामेटा थाने का घेराव करते हुए उप निरीक्षक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई थी लोगों का आरोप है कि आरोपित जूते पहनकर मंदिर में आया था और उसने धर्म ग्रंथ का अपमान किया है एवं पुजारियों से छीना झपटी की है । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया एवं कैंप में मौजूद सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने उस उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी है । घटना के बाद क्षेत्र में काफी तनाव है । जवानों जवान एवं मंदिर समिति के सदस्यों के बहस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है इसमें वह कह रहा है कि चाहे जितना वीडियो बना लो कुछ नहीं होने वाला।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…