Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarhiya Olympics: भंवरा, पिट्ठूल, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़ में बच्चों ने दिखाया उत्साह

Chhattisgarhiya Olympics: भंवरा, पिट्ठूल, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़ में बच्चों ने दिखाया उत्साह

धमतरी: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल न केवल लोक खान-पान, परंपरा, संस्कृति को प्रोत्साहित कर रहे हैं, बल्कि सालाें से खेले जा रहे लोक खेलाें को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसी तारतम्य में पूरे प्रदेश सहित धमतरी में छह अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेला जा रहा है। छह स्तराें में आयोजित होने वाले इस ओलंपिक का पहला स्तर ग्राम पंचायत और नगरीय निकायाें में गठित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व अन्य लोग शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें-शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर शिंदे गुट ने किया दावा, चुनाव…

शुक्रवार को नगरपालिक निगम धमतरी के औद्योगिक वार्ड में स्थित स्टेशन पारा में खेल हुए। भंवरा, पिट्ठूल, बांटी, फुगड़ी, बिल्लस, लंगड़ी दौड़, सौ मीटर दौड़ में स्टेशनपारा के बच्चों, युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां क्षेत्रवासियों का उत्साह देखते ही बना। आज सुबह से उनके क्षेत्र में प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जहां बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सब प्रतियोगिता का आनंद उठाते दिखे। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद, अन्य गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों की हौसला- अफजाई करते नज़र आए। यहां 18 साल से कम, 18 से 40 और 40 से अधिक उम्र के महिला, पुरूष प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

14 प्रकार के खेलाें में जहां एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद हैं, वहीं समूह खेल गिल्ली. डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) भी हैं। पूरी प्रतियोगिता नाक आउट पद्धति से आयोजित हो रही है। स्थानीय सामग्रियाें की उपलब्धता के आधार पर खेले जाने वाले इन लोक खेलाें को लेकर जिले भर के प्रतिभागियाें में बड़ी उत्सुकता देखने को मिली। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का पहला स्तर छह से 11 अक्टूबर तक ग्रामीण और नगरीय निकायाें में खेला जाएगा। इसके बाद आठ क्लब का जोन बनाकर उनके बीच 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जोन स्तरीय प्रतियोगिता होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version