देश Featured

फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 IPS सहित 50 अफसरों का ट्रांसफर

IPS tranfar
IPS

रायपुरः राज्य में एक बार फिर बडे पैमाने पर अधिकारियों का तबादल किया गया है। गृह विभाग ने बुधवार देर शाम बड़ा फेरबदल किया करते हुए 11 IPS सहित 50 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें 7 एडिशनल एसपी और 32 डीएसपी शामिल हैं। रायपुर में एएसपी सिटी, एएसपी क्राइम से लेकर ट्रैफिक में पदस्थ अधिकारियों को भी बदला गया है।

ये भी पढ़ें..करण जौहर ने मां के सामने अनन्या पांडे की खोली पोल, कहा-एक साथ दो लड़कों के साथ..

इन अफसरों का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर में पदस्थ एएसपी सुखनंदन राठौर को वापस गुप्तवार्ता भेज उनकी जगह क्राइम ए एस पी अभिषेक माहेश्वरी को दोहरी जिम्मेदारी देते हुए रायपुर का नया एडिशनल एसपी सिटी बनाया गया है।पिछले 5 सालो से राजधानी की यातायात व्यवस्था देख रहे डीएसपी सतीश ठाकुर को दुर्ग जिले की यातायात व्यवस्था की कमान सौंपी गई है। रायपुर पुलिस लाइन में आरआई से प्रमोट होकर दुर्ग गए गुरजीत सिंह को रायपुर का नया डीएसपी ट्रैफिक बनाया गया है।रायपुर डीएसपी क्राइम के पद को भरते हुए खैरागढ़ के एस डी ओ पी दिनेश सिन्हा को रायपुर का नया डी एस पी क्राइम बनाया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिला दुर्ग में एएसपी सिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय ध्रुव को रायगढ़ भेजा गया है, रायगढ़ एएसपी लखन पटले को राजनांदगांव के नया एएसपी बनाया गया है।राजनांदगांव में एएसपी के पद पर पदस्थ संजय महादेवा को दुर्ग शहर का नया ए एस पी बनाया गया है। पीटीएस बोरगांव में पदस्थ एएसपी सचिन चौबे को बलौदाबाजार जिले का एएसपी नियुक्त गया है।बलौदाबाजार के एएसपी पीताम्बर पटेल को रायपुर में एएसपी प्रोटोकॉल बनाया गया है।

11 IPS का ट्रांसफर

राजधानी रायपुर में उरला सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी की जगह बेमेतरा के राजीव शर्मा को उरला की जिम्मेदारी दी गई है। कोरबा के योगेश साहू को सीएसपी कोतवाली बनाया गया है।माना के सीएसपी लालचंद मोहले को नया जिला बने खैरागढ़ भेजा गया है।महासमुंद की कल्पना वर्मा को माना का नया सीएसपी बनाया गया है। गृह विभाग ने 9 प्रशिक्षु आई पी एस अधिकारियों समेत कुल 11 IPS अधिकारियों के नये पदस्थापना आदेश जारी किये हैं। रत्ना सिंह को भानुप्रतापपुर को नए ए एस पी की फ्रेश पोस्टिंग दी गई है। वही 2019 बैच के आई पी एस सीएसपी राजनांदगांव को नक्सल ऑपरेशन का नया एएसपी बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)