Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ः पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार, खुद बताई पूरी...

छत्तीसगढ़ः पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार, खुद बताई पूरी वजह

chhattisgarh-those-who-attacked-former-sarpanch-

Chhattisgarh दंतेवाड़ा: जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माड़ेदा में समेली पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मंडावी पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों पोटाली सरपंच के पति लखमा मंडावी, राहुल पोड़ियामी, मंगल सोड़ी और सुक्का मंडावी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदला लेने की नीयत से किया हमला

गिरफ्तार चारों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पोटाली गांव के जोगाराम पोड़ियामी की हत्या का दोषी मानते हुए बदला लेने की नीयत से पीड़ित भीमा मंडावी पर हमला किया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पीड़ित भीमा मंडावी अपने भाई गुज्जा मंडावी के साथ ग्राम माड़ेदा स्थित हॉलर मिल में काम कर रहा था।

बीच-बचाव करने आए युवक को भी मारा

इस दौरान पोटाली गांव के राहुल पोड़ियामी, लखमा मंडावी, सुक्का मंडावी और मंगल सोड़ी ने यह कहते हुए हमला कर दिया कि तुम ही हमारे गांव के सियान जोगा पोड़ियाम को मरवा चुके हो और जान से मारने की नीयत से भीमा मंडावी के हाथ, गर्दन, जांघ और छाती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद गुज्जा मंडावी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।

इस दौरान मौका पाकर भीमा घायल अवस्था में मौके से अपने घर की ओर भागने में सफल रहा। आरोपियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे गुज्जा को जबरन बाइक पर बैठा लिया और पोटाली की ओर ले जाने लगे। जैसे ही बाइक अरनपुर थाने के पास पहुंची तो गुज्जा जान बचाने के लिए बाइक से कूदकर थाने के गेट की ओर भागा तो आरोपी पोटाली की ओर भाग गए।

यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: देवघर में एक ही परिवार के तीन बच्चों के शव से मिलने पर हड़कंप, हत्या का आरोप

थाने में सूचना मिलते ही अरनपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुए और मौके से लखमा मंडावी, सुक्का मंडावी, मंगल सोड़ी को हिरासत में लिया जबकि राहुल पोड़ियामी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। सबके खिलाफ थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 61(2), 191(2), 141(1), 109(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही कर आरोपियों को आज शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version