रायपुरः छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 (CGPSC Result) के नतीजे गुरुवार देर रात घोषित कर दिए गए। रायपुर की रहने वाली 24 साल की प्रज्ञा नायक ने प्रदेश में टॉप किया है। प्रज्ञा के भाई प्रखर ने 20वीं रैंक हासिल की है। रायपुर निवासी शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार ने तीसरी और चौथी रैंक हासिल की है।राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए यह परीक्षा 2022 में 26 से 28 मई तक आयोजित की गई थी। राज्य के 21 सरकारी विभागों में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, राज्य वित्त सेवा और राजस्व सेवा सहित 171 पदों के लिए 509 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
प्रज्ञा के पिता महेश नायक डीपीआई में सहायक निदेशक हैं। प्रज्ञा साल 2020 से तैयारी कर रही है। प्रज्ञा ने कहा कि मैंने सरकारी वेबसाइट्स से नोट्स के लिए फैक्ट्स और डेटा कलेक्ट किया और ज्यादा से ज्यादा स्टडी की। साक्षात्कार में मेरे साथ एक दिलचस्प बात हुई, जहां मुझे रूस-यूक्रेन युद्ध पर कुछ लिखने के लिए कहा गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी बोली में बात करने से परीक्षा में इस बोली को समझने का फायदा मिला क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न भी पूछे गए थे।
ये भी पढ़ें..उड्डयन मंत्री बोले- हर हफ्ते फोटोग्राफ के साथ होगी विकास कार्यों की समीक्षा
टॉप-10 टॉपर की लिस्ट
प्रज्ञा इन दिनों रविशंकर यूनिवर्सिटी से एमए पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। बिलासपुर में सब रजिस्ट्रार के पद पदस्थ रायपुर के रहने वाले शशांक गोयल को 3 और उनकी पत्नी भूमिका की 4 रैंक आई है। ये जोड़ी डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुई है। भूमिका ने बताया कि मुझे मायके और ससुराल दोनों ही जगह सपोर्ट खूब मिला। ये मेरा दूसरा अटेम्पट था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)