Chhattisgarh News : दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बीती रात युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपितों ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। घटना कसारीडीह सिविल लाइन की है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने आज सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार रात करीब 9.30 बजे कसारीडीह सिविल लाइन में रहने वाले आरक्षक के बेटे की हत्या हुई है। चेतन साहू और तुलेश साहू एक ही युवती से प्रेम करते थे, युवती अभी अंबिंकापुर में रहती है। प्रेम-प्रसंग की वजह से दोनों युवकों में विवाद की स्थिति बनी। थाना प्रभारी केशव कोसले ने आगे बताया कि “रात में चेतन सिविल लाइन पहुंचा था, जहां बदमाश युवकों ने प्लानिंग के साथ सिविल लाइन में उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों के हाथ में डंडा ,उसी डंडे से चेतन को दौड़ा – दौड़ाकर मारने लगे।
ये भी पढ़ें: Winter Vacation 2025: 15 जनवरी तक इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
Chhattisgarh News : पांच संदेहियों को लिया गया हिरासत में
बता दें, युवक ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाश युवकों ने डंडे से उसके सिर पर कई वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई , आस-पास के लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना स्थल की जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। मामले में पांच संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।