Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा दो...

Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा दो साल का बकाया बोनस

cg-new-cm-vishnu-deo-sai

Chhattisgarh New CM: रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए विष्णुदेव साय ने 25 दिसंबर को किसानों को तोहफा देते हुए दो साल का बकाया बोनस देने और मोदी की गारंटियों को समय पर पूरा करने घोषणा की है। साय ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।

बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विष्णुदेव साय का नाम प्रस्तावित किया, जिसका प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठतम विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थन किया। इसके बाद विधायक दल ने सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय को अपना नेता चुना और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत सभी विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

किसानों को दो साल का बकाया बोनस मिलेगा

विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को जिम्मेदारी सौंपी है, भाजपा सरकार जनता की कसौटी पर खरी उतरेगी. 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के सभी वादे पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करेगी। छत्तीसगढ़ सुशासन, विकास और जन-समृद्धि की त्रिमूर्ति बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्रों और वहां के निवासियों का विकास होगा। भाजपा सरकार प्रदेश के हर हिस्से को विकास की नई दिशा देगी।

अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की ओर से बधाई दी

बीजेपी पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देते हुए कहा कि मोदी, शाह और माथुर के प्रयासों को यहां की जनता ने जिस तरह से आगे बढ़ाया है, उसके लिए हमें छत्तीसगढ़ पर गर्व है. उनकी मंजिल. जनता का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में सुशासन लाएगी। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में तय हुआ नाम

जनता ने छत्तीसगढ़ को भाजपा के भरोसेमंद हाथों में सौंप दिया है: साव

छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इस बार चुनाव में न सिर्फ हमारी सीटें बढ़ी हैं, बल्कि बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी उछाल आया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने खुद को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कर लिया है और राज्य को भाजपा के भरोसेमंद हाथों में सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी के तौर पर ओम माथुर जहां भी जाएंगे, बीजेपी की जीत तय है.

प्रदेश में कुशासन, भ्रष्टाचार और घोटाले का राज खत्म हो गया है: डॉ. रमन

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह जीत छत्तीसगढ़ का मनोबल बढ़ाने वाली है. इससे कुशासन, भ्रष्टाचार, माफिया, अपराध, अन्याय, अत्याचार और घोटालों का राज समाप्त हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version