Home छत्तीसगढ़ 75 साल की उम्र में प्यार चढ़ा परवान तो बुजुर्ग ने प्रेमिका...

75 साल की उम्र में प्यार चढ़ा परवान तो बुजुर्ग ने प्रेमिका से रचाई शादी

कांकेरः कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। कब किसे किस उम्र में प्यार हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है। यहां के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत ग्राम हाटकोंगेरा निवासी लखनलाल देवांगन का 75 साल की उम्र में प्यार परवान चढ़ा और अपनी 40 वर्षीय प्रेमिका मीना देवांगन से लव मैरिज (शादी) कर ली। उधर यह विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अपनी प्रेमिका को घर लेकर आने पर बुजुर्ग लखनलाल के पुत्र दिनेश देवांगन ने हंगामा कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि बुजुर्ग लखनलाल देवांगन को अपनी प्रेमिका को थाने पहुंचना पड़ा, अब इस प्रेमी जोड़े को अपने परिवार से जान का खतरा लग रहा है, ऐसे में उन्होंने सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद बवाल, 2 आरोपी गिरफ्तार

पिता के प्रेम विवाह से बेटा नाराज

मिली जानकारी के अनुसार 75 साल के एक बुजुर्ग को 40 साल की महिला से प्यार हुआ और विवाह कर उसे वह घर भी लेकर आ गया। इस पर बेटे ने हंगामा मचा दिया। बात इतनी बढ़ी कि बुजुर्ग लखनलाल देवांगन ने अपने पुत्र दिनेश देवांगन के खिलाफ गाली-गलौच करने और धमकाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचा। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी 40 साल की प्रेमिका मीना देवांगन के साथ प्रेम विवाह किया है। उसे घर भी ले आया है, लेकिन इस रिश्ते से उनका पुत्र दिनेश देवांगन नाराज है। अब इस प्रेमी जोड़े को अपने परिवार से जान का खतरा लग रहा है, ऐसे में उन्होंने सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है।

10 साल पहले हो चुकी है पत्नी की मौत

बुजुर्ग प्रेमी लखनलाल ने बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वह अकेले जीवन यापन कर रहा था, इस उम्र में जिंदगी काटना मुश्किल हो गया, ऐसे में उसने मीना देवांगन से शादी कर ली। वहीं मीना देवांगन का कहना है वह अकेली रहती थी, कम से कम एक सहारा तो मिला है। बताया जा रहा है दोनों के इस शादी को सामाजिक तौर पर मान्यता मिल गई है, लेकिन पुत्र इसके खिलाफ है, इसी के चलते सारा विवाद हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version