Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Legislative Assembly: धर्मगुरु प्रकाश मुनि की अश्लील पोस्ट पर हंगामा

Chhattisgarh Legislative Assembly: धर्मगुरु प्रकाश मुनि की अश्लील पोस्ट पर हंगामा

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में गुरुवार को कबीरपंथ के धर्मगुरु प्रकाशमुनि के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने के मामले में कार्रवाई नहीं होने का मामला उठा। भाजपा विधायक शिव रतन शर्मा ने प्रश्नकाल के अंत में सदन को बताया कि छत्तीसगढ़ में कबीरपंथियों को अपमानित किया जा रहा है। एफआईआर 15 दिन पहले दर्ज की गई है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस दौरान बीजेपी विधायक पोस्ट से जुड़ी अश्लील तस्वीरें दिखाने लगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने टोकते हुए कहा कि सदन में अश्लील तस्वीरें नहीं दिखानी चाहिए।

गौरतलब है कि फर्जी आईडी मामले में प्रकाशमुनि की पत्नी गुरुमाता की तस्वीर लगाई गई है। इससे कबीर पंथियों की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी बीजेपी विधायकों ने इसे लेकर सवाल उठाए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन की कार्यवाही भी पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सरकार से बयान देने की मांग

सदन दोबारा शुरू होते ही बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं, शिव रतन शर्मा ने कहा कि राज्य में कबीरपंथियों को निशाना बनाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार से इस पर बयान देने की मांग की।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने साइबर थाने में अपराध दर्ज कराया है। इसकी जांच चल रही है। जिस तरह से विपक्ष के लोग सदन में अश्लील तस्वीरें दिखा रहे हैं, यह हमारे धर्मगुरु और संप्रदाय का अपमान है।

यह भी पढ़ेंः-अचानक गायब हुआ रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का रिकार्ड, बैंक ने कहा- पानी भरने से…

बृजमोहन ने कहा कि घटना से कबीरपंथी नाराज और आहत हैं। उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है। इसे लेकर विभिन्न थानों में अपराध भी दर्ज है, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। यह मामला कानून व्यवस्था को खराब करने वाला है। इस पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version