छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ः आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

lightning

रायपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो व्यस्क और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।घटना ग्राम दुप्पी की शाम की है। शाम को जबकि परिवार खेत में आलू लगा रहा था ,तभी बिजली गिरी और उससे मौक़े पर ही चार की मौत हो गई जबकि दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है। मृतकों में विनोद ,18 वर्षीय चमेली,25 वर्षीय शिवलाल, 10 वर्षीय काजल शामिल है। जबकि राजपाल और 10 वर्षीय शुभम नामक दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका उपचार अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में जारी है।

ये भी पढ़ें..सानिया मिर्जा ने जीता साल का पहला खिताब, ओस्ट्रावा में झांग के साथ बनीं डबल्स चैंपियन

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुप्पी गांव निवासी शिवलाल गोड़ , पुत्र लाल बहादुर गोड़, उसका भाई राजपाल गोड़ , राजपाल का बेटा शुभम व विनोद और रूप नारायण गोड़ की बेटी काजल, सभी रविवार शाम 5 बजे सरनापारा खेत में आलू लगा रहे थे।तेज बारिश शुरू होने पर सभी एक पेड़ के नीचे खड़े थे। उसी समय तेज गर्जना के साथ बिजली उन पर गिर पड़ी।

आकाशीय बिजली गिरने से शिवलाल गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद, काजल, शुभम और राजपाल गंभीर रूप से झुलस गए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अंबिकापुर के होली क्रॉस अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान विनोद और काजल ने भी दम तोड़ दिया, जबकि राजपाल और उसके 6 साल के बेटे शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)