Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता का निधन, सीएम साय व...

Chhattisgarh: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता का निधन, सीएम साय व प्रियंका गांधी ने जताया शोक

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का आज (सोमवार) सुबह निधन हो गया। भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है। पार्थिव शरीर को भी पाटन सदन में रखा गया है। मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरूदडीह में होगा।

एक्स पर पोस्ट के साथ पुरानी फोटो शेयर करें

इस पोस्ट के साथ पूर्व सीएम ने एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में भूपेश बघेल अपने पिता नंद कुमार बघेल के साथ  बैठे नजर आ रहे हैं। ये फोटो किसी फंक्शन के दौरान की लग रही है। आपको बता दें कि नंद कुमार बघेल कई महीनों से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी पुरानी बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही वह अनियंत्रित मधुमेह से भी पीड़ित थे। पैरालिसिस के कारण उनके शरीर का एक बड़ा हिस्सा काम नहीं कर रहा था। वह काफी समय से वेंटिलेटर पर थे. उन्हें राजधानी रायपुर के श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें-Janjgir Champa: जांजगीर चांपा के सभी कार्यालयों में राष्ट्रगान अनिवार्य, डीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री, प्रियंका गांधी और नेता प्रतिपक्ष महंत ने जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version